वाॅइस ऑफ झाबुआ सुनिल डामर
एक ओर प्रदेश के मुखिया भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की बात कहते मंचों पर नजर आते है वहीं दुसरी और प्रशासनिक अमला और सरपंच सचिव मिल जिले में भ्रष्टाचार की इबादत लिखने जा रहे है… ऐसे में कैसे जिले का विकास होगा और कैसे पलायन पर रोक लगेगी।
जी हां हम बात कर रहे है पेटलावद जनपद की ग्राम पंचायत छोटी गेहंडी के छायन पश्चिम फलिये की जहां ग्रामीणों की अवागमन की सुविधा को देखते हुए लगभग 5 लाख की राशि सीसी रोड के लिए आवंटित की लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और वर्तमान सरपंच सचिव व ठेकेदार की मिली भगत के चलते यहां घटिया किस्म के सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य गुणवत्ताहिन होने के चले ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया लेकिन सरपंच सचिव व ठेकेदार की दबंगाई के चलते ग्रामीणों को अपना मुंह बंद करना पडा और घटिया निर्माण कार्य होने लगा…अब ग्रामीण भी इनकी दबंगाई के आगे क्या कर सकते है। उन्होने भी चुप रहना बेहतर समझा क्योंकि बाद में सरपंच सचिव द्वारा उन्हे परेशान किया जायेगा।
उक्त सीसी रोड लिमजी मेडा के घर के लेकर बाबाहु वीरजी डामोर के घर तक बनाया जा रहा है और निर्माण कार्य रेत का बंटा व घटिया किस्म की सीमेंट का उपयोग कर किया जा रहा हैं न तो पानी का छिडकाव किया गया और न ही नियमों का पालन बस प्लास्टिक की पन्नी बिछा कर अपने मन मुताबिक रोड का निर्माण किया रहा रहा है जो समय से पहले ही छिन्न भिन्न हो जायेगा।जब इस संबंध में पंचायत सचिव मानसिंह गामड से संपर्क करना चाहा तो उन्होने काॅल रिसीव नही किया।