आज दिनाक 01/12/2022 को जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना झाबुआ द्वार विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया! रैली में शासकीय नर्सिंग छात्राओं द्वारा नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग से जिला चिकित्साल पर रैली का समापन किया गया! रैली में सिविल सर्जन व एड्स नोडल अधिकारी व टी. आई. परियोजना के समस्त टी.आई. समस्त स्टाफ उपस्थित हुए व कार्यक्रम के पश्चात् में शासकीय नर्सिंग कॉलेज में युवक- युवतियों को एचआईवी एड्स टीबी संबधित जानकारी दी गयी व आई.ई.सी. मटेरियल युवक- युवतियों को प्रदान किया गया व एस आई वी एड्स की निशुल्क जानकारी के लिए टोल फ्री न. 1097 की जानकारी दी गई।
इसके पश्चात जिला जेल झाबुआ में कैदियों को एचआईवी एड्स के दिवस पर जागरूक किया गया एचआईवी होने के चार कारण के बारे में जानकारी दी गई तथा इसकी रोकथाम और उपाय के बारे में समझाया गया।
कैदियों की टेस्टिंग भी की गई तथा काउंसलर द्वारा भीली भाषा में एचआईवी एड्स टीबी और कंडोम्स के बारे में समझाया गया।
M&E द्वारा एचआईवी होने पर क्या करना चाहिए कहां से दवाई गोली लेना चाहे तथा कहा पर निशुल्क जांच की जाती है इसके बारे में जानकारी दी गई
इस अवसर पर जिला जेल झाबुआ में जिला विधिक अधिकारी, जिला जेल से श्री आरके विश्वकर्मा जी एवं जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी कॉउंसलर वाजिद कुरैशी एसटीआई कॉउंसलर हीरालाल मंडलोई टीआई से एम एन्ड ई महेश प्रजापति काउंसलर गोविंद भूरिया orw मुकेश निनामा और व पियर उपस्थित हुए।