झाबुआ।
दिनांक 01 दिसंबर 2022 को पोषण पुनर्वास केंद्र पेटलावद की सम्पूर्ण टीम को कुपोषित बचो को बेस्ट सर्विस देने के कारण भोपाल में NHM द्वारा मुस्कुराता बचपन के तहत “उत्कृष्ठ प्रदर्शन सम्मान” अवार्ड दिया गया। उक्त मोके पर पेटलावद BMO डॉ M L चोपड़ा , डॉ अखिलेश सोराडा शिशु रोग विशेसज्ञ, श्रीमती सुमित्रा हामड़ पोषण प्रशिक्षक, कु पूजा चौहान ANM तथा समस्त NRC स्टाफ अवार्ड लेने हेतु भोपाल कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे। पूर्व में भी डाक्टर चोपड़ा सीएम के हाथों कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा देने को लेकर सम्मानित हुए थे।