विश्व मंगल धाम से 1 दिसंबर को हुआ करणी सेना परिवार के तत्वाधान में जन आंदोलन का शुभारंभ

104

पियुष राठौड़ झकनावदा

1 दिसंबर को झाबुआ जिले के विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी से करणी सेना परिवार एवं समस्त राजपूत संगठन व सर्व समाज के तत्वाधान में जन आंदोलन की यात्रा का श्री गणेश हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में करणी सैनिक ने झकनावदा पहुंचकर जिलेभर 1लाख पेंपलेट वितरण करने का लक्ष्य बनाकर घर-घर जनसंपर्क किया। एवं श्री राजपूत करणी सेना के सैनिक महेंद्र सिंह राठौर ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हमारे द्वारा पूर्ण जोश के साथ सर्व समाज के साथियों को अपने साथ जोड़कर आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग, जातिगत आरक्षण की पुनः समीक्षा एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर महारैली एवं जन आंदोलन किया जा रहा है जिसमें राठौर ने सर्व समाज से निवेदन किया कि आप अधिक से अधिक संख्या में पधार कर 8 जनवरी 2023 को बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचकर जंबूरी मैदान में इस आंदोलन का हिस्सा बने एवं आंदोलन को सफल बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here