किसानों को अब उनके क्षेत्रों में मिलेगा खाद, कलेक्टर व एसडीएम ने चालू कराएं खाद वितरण केंद्र 

656

बालूसिंह बारिया

सरदारपुर।जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम राजोद, बरमंडल, लाबरिया तथा आस-पास के क्षेत्र के किसानों को नगद में यूरिया खाद लेने के लिए डबल लॉक केंद्र राजगढ़ एवं मार्केटिंग सोसायटी केंद्र राजगढ़ आना पड़ता था। दोनो ही केंद्र राजगढ़ में होने से किसानों को काफी दूर पड़ता था एवं साथ में खाद को ले जाने के लिए वाहन करना पड़ता था। जिससे के लिए किराया देना पड़ता था। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं आपसी विभागीय समन्वय से आज “एम.पी. स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड” केंद्र का शुभारंभ एसडीएम राहुल चौहान ने किया।
कल दिनांक 30 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से विधिवत तरीके से क्षेत्र के किसान बंधुओं को नगद में खाद का वितरण किया जाएगा। जिससे किसान बंधुओं को होने वाली अन्य परेशानियों से निजात मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here