सेवा निवृत्त होने पर नम आंखों से दी विदाई

792

VOICE OF झाबुआ से दिव्यांशु पाटीदार

ग्राम करवड़ में सेवा समाप्त होने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पदस्थ शिक्षक रामकृष्ण शर्मा का आज विदाई समारोह रखा गया। जिसमें स्कूल स्टाफ के द्वारा तिलक लगाकर श्रीफल साल भेंट कर नम आंखों से विदाई दी गई। समारोह में बैंड बाजा के साथ बग्गी में बिठाकर स्कूल से घर तक घुमाया गया। जगह जगह स्वागत किया गया। जिसमें स्कूल स्टाफ से मानसिंह गामड़, संकुल बाबू क्रांति सिंह गरवाल, मधुसूदन गामड़, ईश्वर केरावत, भंवर सिंह गहलोत, कालू सिंह सोलंकी, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और समाज जन ने जगह जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया। रात को निवास स्थान पर सुंदरकांड का पाठ भी किया गया इसके बाद स्वरुचि भोज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here