7 शूटर टीम के तत्वाधान में तृतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ

303

थांदला – नगर के दशहरा मैदान पर तृतीय टेनिस बाल क्रिकेट 27 नवंबर को प्रारंभ हो गया है। रविवार को प्रारंभ हुए टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट मे पहले दिन आयोजित समिति का मैच पत्रकार क्रिकेट टीम से हुआ जिसमें आयोजक समिति की टीम 7 शूटर ने जीत हासिल की । टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 21 हज़ार रुपए दिनेश सोलंकी व सचिन सोलंकी द्वारा दिया जाएगा वही द्वितीय पुरस्कार 11 हजार 111 रुपए भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रांजल भंसाली व भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पालरेचा की ओर से दिया जाना। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज पुरुष का 2100 रुपए थांदला नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद जितेंद्र कन्नू मोरीया की तरफ से दिया जाएगा । सहायक आयोजक समिति के सह सदस्य नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा,नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, राजू धानक, गौरव जगमोहन राठौड़,अर्जुन राठौड़, आयोजित समिति की टीम के सदस्य कुणाल मनसारे ,विक्की वाकला,राकेश राठौर, आनंद डामोर,प्रवीण राठौड़,राहुल बसेर, जुनैद खान, विजय गवली कमल भूरिया, भावेश पंचाल, अतुल देवला,अर्जुन माली, अजय काली आदि है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here