एसपी साहब आप के आदेशो की उड़ाईं जा रही धज्जियाँ

1201

 

@Voice   ऑफ   झाबुआ

थांदला नगर में सट्टा खाईवाल बाज ही नही आ रहें है… अभी कुछ दिनों पहले  VOICE ऑफ झाबुआ ने इन सट्टा खायवालो की खबर प्रकाशित की थी जिस पर एसपी साहब अगम जैन ने तत्काल एक्शन लिया था और थाना प्रभारी कौशल्या चौहान द्वारा इस टीम पहुचाई गई पर परंतु उसके पहले ही सट्टा व्यापारियों द्वारा वहां से जगह खाली कर दी गई.. इन सट्टा खाई वालों की सेटिंग पुलिस बल से होती है जिस वजह से उनतक पहले ही खबर पहुंच जाती है.. जिस वजह से कारवाई सही तरह से नहीं हो पाती है आज की स्थिति में थांदला नगर में फिर से खुले आम सट्टा खाईवालो ने अपने फिर से पेर पसार लिए है… परतु पुलिस प्रशासन का इस और कोई ध्यान नही है .. जिसे देखकर लगता है कि पुलिस प्रशासन का इनको पूरा के पूरा सहयोग मिल रहा है… बिना पुलिस प्रशासन को मालूम हुए इस तरह से खुले आम सट्टा लिखना ना के बराबर है..! इस ही वजह से इन सटोरियों का विरोध सोशल मीडिया पर भी हो रहा है.. सूत्रों की माने तो कोई दो काले कारोबार को संचालित कर रहे है!

एसपी साहब इस ओर भी ध्यान दीजिए

थांदला नगर में बेतहाशा सट्टा चल रहा है जिसकी वजह से कई परिवारों के बच्चे इस लत में पड़ चुके हैं रात दिन सट्टा खेलने में लगे हुए हैं जिससे इनके मां बाप परिवार सब परेशान हो चुके हैं कई छोटे बच्चों में इस की लत होने के कारण अपने घरों का अनाज बर्तन वह चोरी करने पर आतुर होते दिखाई दे रहे हैं और कई बर्बाद होकर अपने परिवार को छोड़कर यहां से भागने पर भी मजबूर हो गए हैं परंतु पुलिस प्रशासन अपनी मस्ती में मस्त दिखाई दे रही हे वॉइस ऑफ झाबुआ की सट्टे वाली खबर पर जब एसपी साहब ने तुरंत एक्शन लिया था तब कई परिवार वालों ने एसपी साहब का आभार मानते हुवे हमें फोन कर इसी तरह खबर प्रकाशित करने और इन सट्टा खाए वालों के खिलाफ हमेशा इसी प्रकार से सचेत रहने को कहा था….साथ हीएक परिवार ने यहां तक हमें फोन पर कहा था कि हमारा पुलिस प्रशासन से तो पूरी तरीके से विश्वास उठ गया था अब लगता है की नए एसपी साहब अगम जैन द्वारा इन पर लगाम कसी जाएगी.. परंतु वापस से ही सट्टा संचालित होने पर लोगों में फिर से पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता दिखाई दे रहा है क्या है…. यह माजरा कुछ दिन सट्टा बंद होने के बाद वापस से शुरू हो जाता है परंतु पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है… अब देखना है कि एसपी साहब क्या निर्णय लेते हैं l और किस प्रकार लोगों के मन में पुलिस प्रशासन के लिए जागरूकता उत्पन्न करते हैं कई परिवार को एसपी साहब से उम्मीदें दिखाई दे रही है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here