रानीगांव में करंट लगने से युवक की मृत्यु

95

रानीगांव में करंट लगने से युवक की मृत्यु

वॉइस ऑफ झाबुआ

मुकेश कुमावत 

पिपलौदा तहसील के रानीगांव में प्राप्त जानकारी अनुसार नागेश्वर पिता गेन्दालाल पाटीदार 32 निवासी रानीगांव ने ईश्वर लाल निवासी बछोड़िया का खेत लीज पर ले रखा था। जिस पर आज प्रातः 6 से 12 की लाइन में खेत पर पानी पीला रहा था । उसके पास एक तार को रोजडो की रोक थाम के लिए बंधे तार से अचानक करट लग जाने से खेत में उंदे मुंह गिरा पड़ा था । जब उसका बड़ा भाई मांगीलाल लाइट बंद होने पर उसके पास आया तो देखा की नागेश्वर के हाथ में तार और उलटा पड़ा है । भाई को इस हालत में देख कर गांव वालो और मावता पुलिस को सूचना दी ।  

पुलिस चौकी मावता प्रभारी शरीफ खान ने बताया कि ग्राम रानीगांव से दोपहर 1:30 के लगभग मांगीलाल पाटीदार का फोन आया कि मेरे भाई की करंट लगने से मृत्यु हो गई है । जिस पर तुरंत चौकी प्रभारी खान और आरक्षक नारायण सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और घटना की जानकारी ले कर मृतक नागेश्वर का पंचनामा बनाकर उसको तत्काल जावरा पीएम करवाने के भेजा । बाद शव को परिजनों को सोपा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here