बनी जीवन पाटीदार
विगत 22 वर्षों से ग्राम बनी में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय निजी भवन में किराए से संचालित हो रहा था ग्राम बनी के रति चंद राम चंद पाटीदार को ध्यान आया कि विद्यालय का भवन नीजी होना चाहिए तो उन्होंने विद्यालय बनाने के लिए अपनी कृषि योग्य भूमि दान कर दी जो कि इस स्कूल से पढ़कर कोई बड़ा व्यक्ति बने और गांव का नाम रोशन करें यह उनकी इच्छा थी तो विद्यालय के संचालक के द्वारा समाज में चंदा एकत्र कर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का आज भूमि पूजन किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में अखिलेश शर्मा अध्यक्ष हरिओम पाटीदार,मुख्य अतिथि सिंघेश्वर धाम के गधी पति रामेश्वर गिरी जी महाराज विशेष अतिथि महावीर भंडारी भाजपा जिला कोषाध्यक्ष,गुरुकुल एकेडमी के संचालक आकाश चौहान एवं ग्राम बनी के समस्त नागरिकों के साथ नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया