जोबट विधायक सुलोचना रावत अब खतरे से बाहर ।
बड़ौदा के आड़ी केयर हॉस्पिटल में भर्ती है।
भाजपा प्रदेशअध्यक्ष के अलावा मध्यप्रदेश के भाजपा नेता उनका हाल जानने बड़ौदा पहुंचे ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने भी जानकारी भाजपा नेताओं से मांगी ।
दिलीप सिंह भूरिया
अलीराजपुर
कल चुनावी प्रचार के दौरान गस खाकर गिरने से हालत खराब होने से जोबट विधायक श्रीमती सुलोचना रावत को प्राथमिक उपचार के लिए दाहोद रिदम हॉस्पिटल में भर्ती किया था जहा दहोड़ के डॉक्टरों की टीम ने उनका निरीक्षण और परीक्षण करवा कर बड़ौदा ऑडी केयर हॉस्पिटल रेफर किया था जिसका अब स्वास्थ्य ठीक है ।उनके करीबी माने जाने वाले भूपेंद्र चौहान ने सोसल मीडिया मैसेज कर पार्टी के नेताओ और कार्यक्रताओं और उनकी चहेती जनता को अवगत करवा दिया है की दाहोद में उनकी तबियत नाजुक थी और बड़ौदा रेफर किया था परंतु बड़ौदा रास्ते में ले जाते समय उन्होंने बेहोसी से आंखे खोली और बात की ।बड़ौदा हॉस्पिटल में उनका इलाज अभी भी जारी है ।लेकिन उनका पूरी तरीके से स्वास्थ्य होने में कुछ समय लगेगा तब तक उनका हॉस्पिटल में ही इलाज जारी रहेगा ।जोबट विधायक श्रीमति सुलोचना रावत की तबियत खराब और बेहोश होकर गिर जाने और हॉस्पिटल में उनकी तबियत की जानकारी और उनके स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर होने की जानकारी जैसे ही सभी भाजपा कार्यक्रताओं और नेताओ और उनके परिवार को मिली तभी से उनकी सलामती की प्रार्थना लोगो ने शुरू कर दी थी नतीजन लोगो की प्रार्थना का भगवान ने मान रखकर उनको पुनः होश में आने दिया ।जिससे भाजपा नेताओं और परिवार के लोगो तथा भाजपा जोबट और प्रदेश के नेताओ ने राहत की शास ली।