गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की रैलियों में जनता का उमड़ रहा सैलाब ।
कांग्रेस भाजपा के नेताओ पर जमकर बरसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।
दिलीपसिंह भूरिया कवाट छोटा उदयपुर से
गुजरात में आम आदमी पार्टी की साधारण सी भी जनसभा में आम नागरिकों का जिस तरीके के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जिस तरीके से जन समर्थन मिल रहा है और नागरिकों की भीड़ उमड़ रही है जिससे गुजरात में आम आदमी पार्टी के पक्ष में चुनावी माहोल बनता दिखाई दे रहा है जिस प्रकार गुजरात चुनावी समर नजदीक आते आते गुजरात की आदिवासी ट्राइबल इलाको की सीटो पर जहा आजादी से लेकर अब तक भाजपा और कांग्रेस ने एक क्षत्र राज्य किया है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ।गुजरात के कवाट नगर में आम आदमी के रोड शो में पंजाब के मुख्यमंत्री माननीय भगवंत जी मान और जेतपुर पावी कवाट जिला छोटा उदयपुर गुजरात की उम्मीदवार राधिका राठवा के रोड शो और चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान जनता की भीड़ और लोगो का आम आदमी पार्टी के प्रति अपार समर्थन देखते ही बनता है बिना मंच के ही गाड़ी से एक आम नागरिकों की तरह पंजाब के मुख्यमंत्री ने पूर्व के भाजपा कांग्रेस की सरकार और उनके नेताओ के खिलाफ तंज़ कसे जिसने उन्होंने कहा की भाजपा कांग्रेस के नेता और उनके जन प्रतिनिधि सरकारी अधिकारियों और माफियाओं के साथ आम नागरिकों की शिक्षा के लिए आए स्कूल खा गए, सड़के खा गए ,तालाब खा गए, शौचालय खा गए, युवाओं का रोजगार खा गए,जंगल खा गए ,जमीन खा गए ,जिससे आदिवासी क्षेत्र आज भी पिछड़ा है और इतनी शानदार और ईमानदार जनता इस क्षेत्र की होते हुवे भी गरीब और बेरोजगार और हर मूलभूत सुविधाओ के लिए तरह रही हैं।और उन्होंने भीड़ और जनता का आम आदमी पार्टी के प्रति अपार जनसमर्थन देख कहा कवाट की जनता और गुजरात के परिवर्तन के लिए आए है और मेरा मानना है गुजरात की आम जनता अब परिवर्तन करके ही दम लेने और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राधिका जी राठवा को जीतकर आदिवासी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व और उनके मान सम्मान और विकाश के लिए वोट करेगी ।जनता की भीड़ में पंजाब के मुख्यमंत्री ने गाड़ी से ही आम जनता और आम आदमी पार्टी कार्यक्रता और सभी समुदाय के नगर के लोगो को संबोधित किया जेतपुर पावी की उम्मीदवार राधिका राठवा ने सभी जनता से मूलभूत सुविधाओ के लिए और भाजपा कांग्रेस जेसी राजनेतिक पार्टियों के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए उनके समर्थन में वोट मांग।