जोबट विधायक को ब्रेन हेमरेज इलाज के लिए दाहोद के चिकत्सको ने बड़ौदा रेफर किया  बड़ौदा के डॉक्टर देगे पूरी जानकारी तब तक स्थिति स्थिर है 

4004

जोबट विधायक को ब्रेन हेमरेज इलाज के लिए दाहोद के चिकत्सको ने बड़ौदा रेफर किया 

बड़ौदा के डॉक्टर देगे पूरी जानकारी तब तक स्थिति स्थिर है 

दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 

जोबट – जोबट विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की विधायिका श्री मति सुलोचना रावत अचानक से गस खाकर चुनावी प्रचार के दौरान गिरी दाहोद के रिदम हॉस्पिटल में उनको प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया था जिसकी प्राथमिक इलाज और रिपोर्ट आने के बाद उनको डॉक्टरों ने इलाज के लिए बड़ौदा रेफर किया है श्री मति सुलोचना रावत के अस्पताल में भर्ती की खबर जंगल मे आग की तरह फैली जिसको लेकर अलीराजपुर भाजपा के सभी छोटे बड़े नेता दाहोद हॉस्पिटल पहुंचे और उनका हाल चाल जानने खुद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान और मरकाम जी भी दाहोद रिदम हॉस्पिटल पहुंचे।श्रीमती सुलोचना रावत की स्वास्थ संबंधित सारी जानकारी को भोपाल में भी अवगत कराया गया है उनका प्राथमिक उपचार दाहोद में किया गया उसके तत्पश्चात उन्हें बड़ौदा के लिए रेफर कर दिया गया है फिलहाल स्थिति स्थिर बताई जा रही है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान व कार्यकर्ता और डॉक्टर शब्बीर झाबुआ से डॉ आवासीया डॉक्टर रियाज भुपेन्द्र चौहान भुपेन्द्र डावर और परिवार के सभी लोग साथ में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here