@Voice ऑफ झाबुआ
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 25 नवंबर को पेटलावद के ग्राम मांडन में क्रांतिसूर्य, जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे। जिसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठजनों से भेंट करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 25 नवंबर को प्रातः 10 बजे झाबुआ से पेटलावद के ग्राम मांडन रवाना होंगे। प्रातः 11.20 बजे ग्राम पंचायत मांडन में क्रांतिसूर्य, जनजातीय महानायक टंट्या भील गौरव यात्रा में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष यात्रा के साथ सारंगी पहुंचेंगे, जहां दोपहर 12 बजे मंडी परिसर सारंगी पेटलावद में सभा को संबोधित करेंगे। सभा के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष इंदौर रवाना होंगे। शाम 5.30 बजे पूर्व सांसद स्व. फूलचन्द वर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने एवं परिजनों से भेंट करने उनके निवास पहुंचेंगे। शाम 6 बजे इंदौर महानगर कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठजनों से भेंट करेंगे। तत्पश्चात शर्मा इंदौर से भोपाल रवाना होंगे।