बालुसिंह बारिया
धार -हथियारबंद बदमाशों ने की डकैती
दादा, दादी ओर पोते को बंधक बनाकर घर मे की चोरी
अमझेरा। बीती रात को पास के गांव सुल्तानपुर मे हथियारबंद बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर नगदी सहित आभूषण लूट कर बुजुर्ग दम्पत्ति ओर पोते को बंधक बनाकर घायल कर दिया। बुजुर्ग भगवान सिंह रघुवंशी ने बताया की ग्राम सुल्तानपुर के हनुमान मंदिर के पास स्थित मकान मे अपनी पत्नी मीरा बाई एवं पोते अतुल रघुवंशी के साथ सोया था रात्रि मे करीब 1 बजे के बाद अज्ञात हथियार बंद बदमाश आये। मे घर के बाहर पलंग पर सोया था तिन बदमाश मेरे पास आये ओर मुझसे मारपीट करने लगे तभी अन्य तिन बदमाश छत के उपर से खिड़की तोड़कर घर मे घुसे ओर पोते अतुल एवं पत्नी मीरा बाई के साथ मारपीट कर् घायल किया। तीनो को एक पलंग पर पटक कर मारपीट की एवं बंदूक सिर पर रखकर घर मे रखे सोने चांदी के गहने सहित नगदी लेकर भाग गये। गोरतलब के कि ग्राम सुल्तानपुर मे 8 दिनों पहले हि दो मंदिरो मे चोरो ने चांदी के आभूषणों कि चोरी कि थी। लगातार हो रही चोरी कि घटनाओ से ग्रामीणों मे रोष है।