VOICE OF झाबुआ
करवड़ से विनोद शर्मा
आज सुबह बामनिया में रेलवे फाटक पर एक ट्राले ने फाटक पर खड़ी मोटरसाइकिलो को टक्कर मारते हुए और फाटक तोड़ते हुए एक बडा हादसा हुआ था जिसमें 3 की मौत हो गई थी जिसमें एक करवड़ की महिला मनोरमा भंडारी की मौके पर ही मौत हो गई थी और उसके पति सुभाष भंडारी गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनको उपचार के लिए पेटलावद हॉस्पिटल पहुचाया गया था उसके बाद पेटलावद से बड़ौदा के लिए रेफर कर दिया था जिसके बीच गोधरा के पास में जो घायल सुभाष चंद्र भंडारी रास्ते में दम तोड़ दिया जिससे सुभाष चंद्र भंडारी की मौत हो गई इस प्रकार दोनों पति-पत्नी की मौत हुई है।