चोरों ने किया हाथ साफ हजारों की चोरी होने की संभावन क्षेत्र में बड़ा चोरियों का ग्राफ
परिवेश पटेल रायपुरिया
किराना दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया सुबह जब पड़ोसी दुकानदार ने अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो देखा की किराना दुकानदार अनिल भंडारी दुकान के शटल के ताले तोड़े पढ़े हुए दिखाई दिये तो तत्काल दुकान मालिक को सूचना दी दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे ओर पुलिस को सुचना दी आपको बता दें कि थाने से कुछ ही दूर पर ग्राम पंचायत का कांप्लेक्स बना हुआ है उसी कांप्लेक्स में किराना दुकान है अनिल भंडारी के अनुसार अज्ञात चोर लगभग एक लाख का किराना सामान ले गए पुलिस मौके पर पहुंची जांच कर रही है।