मुकेश कुमावत
पिपलौदा तहसील के ग्राम कालूखेड़ा में यूरिया खाद की बिक्री की गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को नायब तहसीलदार तिवारी ने दुकानों की छानबीन करी।वर्तमान में चल रही किसानों को यूरिया खाद को लेकर मारा मारी चल रही है । जिसके चलते ऑफ लाइन विक्रय शासन द्वारा प्रारंभ किया गया था। लेकिन किसानों से खाद की शासकीय मूल्य से अधिक राशि वसूलने की शिकायत होने को लेकर रतलाम कलेक्टर श्रीसूर्यवंशी ने तत्काल कार्यवाही को लेकर जिले की खाद बीज विक्रय की दुकानों की जांच करने के लिए अलग अलग टीम बनाकर के खाद की दुकानों की जांच करवाई जा रही जिसके चलते नायब तहसीलदार पिपलोदा चंदन तिवारी ,देवेंद्र शर्मा ,मनीष शर्मा सहित कस्बा पटवारी सतीश राठौड़ की टीम ने शुक्रवार को कालूखेड़ा में तीन दुकानों की जांच कर पंचनामा बनाया । दुकानदारों ने बताया की हमारे गोदाम और दुकानों पर किसानों से खाद विक्रय की जानकारी ली गई । साथ विक्रय किया गया लेखा जोखा देखा गया ।