शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करवड़ मे बालक बालिकाओ को सायकल वितरण की गई
अब नही आना पड़ेगा बच्चो को पेदल
स्कूल
करवड़ से विनोद शर्मा
पेटलावद विकासखंड के अंतर्गत मैं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करवड़ मैं बालक व बालिकाए दूर से पैदल चलकर आते थे स्कूल पढ़ने के लिए अब उनको शासन द्वारा 47 साइकिल वितरण की गई
साइकिल वितरण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल हुक्कू सर जयंत श्रीवास्तव सभव गामड,केलाश खेर, भवरसिह सिसोदिया,सुनीता भींडे,राणिका सिसोदिया,परमार सर,उपसरपंच राजेश पाटिदार,रामकृष्ण शर्मा ,पंच भेरुसिह चौहान, विष्णू पाटिदार आदी उपस्थित थे