सुनिल डामर
आज अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित तलावड़ा,कुकडीपाडा,नौगांवा नगला के सैकड़ों किसान व तीनों पंचायत के सरपंच,जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में विद्युत मंडल खवासा पहुंचे। जहां जेई मुकेश परमार को आवेदन देते हुए बिजली कटौती समस्या को दूर करने को कहा।साथ ही यदि बिजली कटौती समस्या तीन दिन में दूर नहीं होने पर खवासा में सामूहिक आंदोलन की चेतावनी भी दी।इस दौरान तलावड़ा,कुकडीपाडा,नौगांवा नगला वह अन्य गांवों के भी सैकड़ों किसान थे।