सट्टा खाई वालों के हौसले बुलंद
एसपी साहब के आदेशों का नहीं हो रहा पालन
सट्टा खाईवाल कर रहे अपनी मनमानी पुलिस आंखें मूंद देख रही है
अविनाश गिरी थांदला
झाबुआ जिले में जब से एसपी आगम जैन पतस्थ हुवे हे तब से उनके द्वारा सभी 2 नबर कामों को रोकथाम के लिए सक्त आदेश सभी थानों को कड़ी कारवाई के आदेश दे रखे जैसे शराब, गांजा, सट्टा, इसपर थांदला थाना प्रभारी कोशलिया चौहान के नेतृत्व में इन पर अच्छी कार्रवाई देखने को मिल रही थी सट्टा खाईवाल अपना कामकाज बंद कर चुपचाप से बैठे हुए थे परंतु सट्टा खाईवाल भी कब तक चुपचाप बैठे रहते जहां एसपी साहब के सख्त निर्देश थे कि नगर में या जिले में कहीं पर भी सट्टा नहीं चलना चाहिए और पुलिस प्रशासन को इसके लिए सचेत कर रखा हे परंतु यह सट्टेबाज कहां बाज आने वाली में से है नगर में सट्टा चोरी छुपे चल रहा था परंतु अब सट्टा खाई वालों के द्वारा वापस से धीरे धीरे कर सट्टा का कारोबार खुलकर करते नजर आ रहे हैं और यहां पर अब पुलिस प्रशासन लाचार बेबस दिखाई दे रहा है सट्टा खाईवाल नदी किनारे बैठ झाड़ियों में इका मंडी का गेम ले रहे हैं आज 1 सट्टा खाईवाल खुलकर नगर में सट्टा लिखवा रहा है जिससे दूसरे सट्टेबाजों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं अब देखना यह है थाना प्रभारी कौशल्या चौहान किस प्रकार इन सट्टेबाजों को रोक पाती है या नहीं l
अगले अंक में नाम साहिद करेगे खुलासा कोन कोन खुले आम चला रहा सट्टा और कौन चोरी चुपके आईडी का गेम भी नगर में चर्चा का विषय