दीक्षांत शर्मा जोबट
भारतीय जनता पार्टी से विधायक बनी सुलोचना रावत ने अपने वादों को पूरा करने की लिए जोर लगा दिया है , जनहित के मुद्दों को विधायक सुलोचना रावत के द्वारा बखूबी से निराकरण के लिए प्रयास किये जा रहे है आवागमन में आने वाले मुख्य मार्ग के सुधार के लिए आम नागरिकों ने पहले भी उठाई थी आवाज नगर हित के लिए किए जा रहे कार्यो के लिए की जा रही है विधायक की प्रशंसा नगर वासी कर रहे है आभार व्यक्त ।जनता की मांगों को पूरा करने के लिए विधायक ने किया था वादा ,नगर में आवागमन के लिए आने जाने का रोड पूर्ण रूप से गड्डो से भर चुका है जिसको विधायक ने नजर अंदाज नही किया और नवीन डामर रोड के लिए प्रयास आज सफल हुआ , जोबट विधनसभा की विधायक सुलोचना रावत ने आज नगर में आने जाने के प्रमुख मार्ग तहसील से ले कर कृष्ण मंदिर तक को डामर रोड रिनिवल के लिए भूमि पूजन किया जिसकी लागत 28.31 लाख बताई जा रही है व वार्ड 14 में सीसी रोड निर्माण लागत 17.62 लाख रुपये लागत का भूमि पूजन कर नगर हित के इस मुद्ददे को हल करने में अपनी अहम भूमिका दिखाई है व जनता को होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए उपहार के तौर पर रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन कर दी सौगात।इसी के साथ पत्रकरो से चर्चा करते हुए नगर को सुरक्षित करने एवं बढ़ते चोरों के आतंक पर नकेल कसने के लिए जल्द ही निराकरण की बात कही , मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को जल्द पूरा करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है बताया गया ।