स्वास्थ्य सेवा दृष्टिगत रखते हुए प्रति दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा पर देंगे ड्यूटी डॉ प्रवीण रैवार प्रति सोमवार डॉ अनुराग राठौर प्रति मंगलवार अंतिम सोलंकी बुधवार डॉ पुनीत जैन गुरुवार डॉक्टर प्रेम सिंह मेङा शुक्रवार डॉ अविनाश डावर प्रति शनिवार अपनी सेवाएं देंगे गेरतलब है कि विगत दिनों वॉइस ऑफ झाबुआ ने झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने वह डॉक्टरों को नहीं रहने को लेकर समाचार प्रकाशित हुआ था जिसको संज्ञान में लेते हुए बीएमओ डॉक्टर एम एल चोपड़ा द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग डॉक्टर की आगामी आदेश तक के आदेश जारी किए गए है वही उक्त आदेश को लेकर लखनऊ क्षेत्र की जनता ने बीएमओ डॉक्टर एम एल चोपड़ा का आभार व्यक्त किया है