करवड़ से विनोद शर्मा
कई वर्षों से चल रहे मनसा व्रत जोकि 4 महीने का रहता है और यह व्रत श्रावण के महीने में चौथ के दिन लिया जाता है और इसका उद्यापन दीपावली के चार रोज बात जो चोथ आती है उसे चौथ के दिन मनसा व्रत का उद्यापन किया जाता है इस उद्यापन में मनसा व्रत मैं लड्डू का भोग लगाकर उद्यापन किया जाता है और यह व्रत 14 सोमवार में पूर्ण होता है इस व्रत को महिला एवं पुरुष और कई पति-पत्नी जोड़े से भी इस मंशा व्रत को करते हैं जिसके करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है जो कि हर सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके मनसा महादेव मंदिर पर सुबह जल्दी जाकर मनसा महादेव की पूजा अर्चना आरती करते हैं पूजा अर्चना के बाद मनसा व्रत की कथा सुनते हैं कथा सुनने के बाद ही कुछ खाया पिया जाता है और यह व्रत सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष इस व्रत को करते हैं