मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आजकल एक्शन मोड़ में नज़र आ रहे है और आए भी क्यो न उन्हें 5 वि चुनावी पारी जो खेलनी है… अगले वर्ष प्रदेस में विधानसभा चुनाव होना है… पिछली बार मामूली सीट से सत्ता गवाने वाले शिवराज सिंह इस बार कोई भी रिस्क नही लेना चाहते है इस लिए इस बार शिवराज जी इस बार एक्शन मोड़ पर है… हाल ही में उन्होंने हर विभाग को मीडिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप मीडिया की खबरो को अनदेखा न करे जो भी खबर छपी है विभाग उसको देखे और क्या सही है क्या गलत है समझे और उसके बाद कार्यवाही भी करे अगर आप कार्यवाही नही करेंगे तो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आप पर कार्यवाही करूंगा जिसके बाद हर वीभाग सकते में है… मीडिया को अपनी जेब मे समझने वाले नेता अधिकारी अब मीडिया को सम्मान देते भी नज़र आ रहे है और खबरो पर ध्यान देते हुए कार्यवाही भी हो रही है…
लगातार शिवराज जी ऐसे ही एक्शन में रहे तो जनता आपको पांचवी पारी में भी सर का ताज जरूर पहनाएगी