अमझेरा- आनंद सिंह सोलंकी
महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर ग्राम अमझेरा के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ का ताता लगा रहा व आसपास के ग्रामीणों से भी भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए भक्तों के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई मां अमका झमका स्थित गुफा में राज राजेश्वर महादेव का श्रंगार व विद्युत सज्जा भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही शाम को महा प्रसादी के साथ ग्राम के श्री राम चौक बस स्टैंड पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया एवं गंगेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार व थाना परिसर स्थित पर वरदेश्वर महादेव का भी विशेष श्रंगार किया गया जिसमें सभी भक्तों ने उनके दर्शन किए व लाभ लिया