रिंगनोद, योगेश गवरी
नगर मे अखील भारतीय वीराट कवि सम्मैलन का आयोजन सार्वजनीक गणेश मण्डल एवं कात्या ग्रुप रिंगनोद द्वारा प्राचीन गणेश मन्दिर पर दिनांक 08-09-2022 वार गुरुवार को किया जाएगा जिसमे समिती द्वारा अधिक जनता को आमंत्रीत किया गया है अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ख्याती प्राप्त और अधिकतर टीवी कलाकार अपनी प्रस्तुतीया देंगे जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में दिनेश दिग्गज ( हास्य) और कुलदीप रंगीला (हास्य) धीरज शर्मा (हास्य) रोहित झन्नाट (हास्य) शुभम स्वराज (ओज) कवियत्री पल्लवी त्रीपाठी (श्रृंगार) और सुत्रधार गौरव चौहान “साक्षी” रहेंगे जिसमें बड़ी संख्या में नगर जन उपस्थित रहेंगे यह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहेगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त नगरवासी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो पाएगा जानकारी मण्डल के अनुराग डोडीया द्वारा दी गयी.