2023 को लेकर जयस की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न

537

 

बालूसिंह बारिया

जय आदिवासी युवा शक्ति जयस मिशन 2023 को लेकर धार जिला स्तरीय बैठक मांडू में हुई संपन्न जिला अध्यक्ष देवराज मल्होत्रा के नेतृत्व में जिसमें जिले के सभी विधानसभा के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए। आगामी संगठन को कैसे मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किया
संगठन के पदाधिकारियों की समीक्षा कर नवीन कार्यकारणी का गठन की प्रक्रिया भी जारी करने की बात कही निष्क्रिय कार्यकर्ता कार्यकर्ता को तत्काल हटाकर कार्य करने की क्षमता वाले को नियुक्त किया जाए ।
एवं जयस के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रविराज बघेल ने युवा नेतृव 2023 की थीम पर युवाओं को जागरूक कर कार्य करने की बात कही।बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रविराज बघेल, जिला अध्यक्ष देवराज मल्होत्रा, जिला महासचिव बीके कमलराज , सुनील चौहान मनावर प्रभारी, भारत सिंह सरदारपुर संरक्षक, सुनील सरदारपुर प्रभारी,बबलू कतिजा मांडव सलाहकार, अनिल अलावा गंधवानी प्रभारी,अजय निनामा पीथमपुर अध्यक्ष, जितेंद्र डावर डहि अधक्ष, , देव मुकाती धरमपुरी जनपद सदस्य और सरपंच उपस्थित रहेlआभार घनश्याम बघेल मांडव नगर प्रभारी व कमल भाबर मांडव अध्यक्ष ने वेक्त किया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here