आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक हुई सम्पन्न

517

विजय कनेश।

सोंडवा ब्लॉक के ग्राम आमला और भोरदिया में आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न हुई। अलीराजपुर जिले में पार्टी का वर्चस्व तेजी से बढ़ रहा है। युवा पीढ़ी अपने में दिखा उत्साह।
जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया,यूथ विंग अध्यक्ष सुमसिंग रावत,जिला मीडिया प्रभारी राडिया पड़ियार, वरिष्ठ इदरीश वारसी ,नरपतसिंह रावत ,हिरला चौहान, सावंत सोलंकी, प्रकाश चौहान ,राधू चौहान, सदरा मायडा, भूरसिंह, चौहान, करणसिंह अवासिया, दिपसिंह भयड़िया, राजु जमरा, अजई भयड़िया ,प्रताप भयड़िया, रणविरसिंह ठाकुर, राकेश सोलंकी, रेहदिया सोलंकी, जयसिंह चोहान , कुरमसिह मंडलोई ,सिकराम ठटराला, दिनेश पराड़, अम्रत पराड़ ,अश्विन भयड़िया, रूपेश आदि लगभग 12 गांवो से कई कार्यक्रता और पधाधिकारी उपस्थिति थे साथ समीप राज्य गुजरात के भी गोविंद भाई विधानसभा संगठन मंत्री किसन भाई जिला प्रभारी विलिश महामंत्री बलवन संगठन मंत्री आदि के सभा को संबोधित किया साथ ही आगामी दिसंबर चुनाव में गुजरात छोटा उदयपुर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भाई अर्जुन राठवा को विजय बनाने में अलीराजपुर जिले की आम आदमी पार्टी का सहयोग भी मांगा और अलीराजपुर जिले के जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने आमला और भोरदिया की आम सभा और कार्यक्रता सम्मेलन में कहा की आज़ादी के 75 वर्षो बाद भी बिजली सड़क पानी और शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं हमारे आदिवासी समाज के लोगो को नही मिली क्योंकि जिन लोगो ने यह सुविधाएं देने का वादा कर चुनाव जिले वह लोग खुद के लिए और खुद के परिवार के लोगो की ही सुविधाओं का और उनके रिश्तेदारों की ही सुविधाओं का ख्याल रख कर काम किया ।अगर पूर्व की राजनेतिक पार्टियां और उनके नेता सही तरीके से काम करते तो आज अलीराजपुर जिला तो क्या पूरा मध्यप्रदेश की विकसित राज्य बन जाता ।परंतु आम जनता का विकाश नही खुद का विकाश करने वाले नेता ओ के कारण हमारा समाज और हमारा जिले पूरे प्रदेश में सबसे फिसड्डी है ।अगर आप लोग आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी को मजबूत और आगामी सरकार आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश में बनती है तो आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी ने नेता केजरीवाल अलीराजपुर और पूरे मध्यप्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर विकाश करेगी जिससे आम जनता को बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाएं फ्री और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी भी देती है ।जिससे दिल्ली और पंजाब में रोजगार की सुविधाओ का विस्तार कर कई बेरोजगार लोगो को रोजगार दे दिया जिससे आप लोग और पूरे अलीराजपुर जिले में रोजाना हजारों की तादात में आम नागरिक आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे है यह एक बहुत बड़ा बदलाव है आम आदमी पार्टी में जुड़ने के लिए लोग ऑन लाइन और मैसेज के जरिए रोजाना जुड़ रहे है और गांव गांव आम आदमी की टीम और संगठन का विस्तार हो चुका है ।इस सभा को हिरला चौहान ,नरपत रावत राडिया पडियार सुमसिंह रावत और वरिष्ठ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता इदरीश वारसी ने भी संबोधित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here