मुकेश कुमावत
पिपलौदा तहसील के गांव भाटखेड़ा
में मुख्य मार्ग के समीप एक कुएं से शव मिलते ही गांव में सनसनी फेल गई। भाटखेडा में गई रात 10.30 लगभग सुखराम पिता मांगीलाल भदानिया कुमावत घर से बिना बताए निकल गया था रात भर घर नही लोटने पर जब घर वालो ने सभी ओर पुछताछ करने के पश्चात कही पर भी नही मिलने पर जब खेत पर ढूढने गए तब जिस कुएं में शव मिला । उसके बाहर कुछ निशानी मिलने पर ग्रामीण ने शंका के आधार पर कालूखेड़ा पुलिस को सूचना दी।
कालूखेड़ा पुलिस आते ही कुएं के समीप ग्रामीणों का जमावाडा हो गया।
ग्रामीण की मदद से शव को कुएं मे एक व्यक्ती को उतारा। उसके पश्चात बड़ी मशकत करने के पश्चात शव को बाहर निकाला। पुलिस के द्वारा मृतक के भाई से शव की शिनाख्त करवाई। उसके पश्चात पुलिस ने कागजी करवाई करने पश्चात शव को जावरा सिविल अस्पताल में पोस्ट मार्डम करवाने के लिए भेजा।
ग्रामीण राधेश्याम कुमावत का कहना है कि
सुखराम कुछ दिनो से बीमार चल रहा रहा था। गई रात्रि 10.30 बजे घर से निकले थे। घर नही लोटने पर सभी ओर पुछताछ की।