रिंगनोद नगर के श्री चारभुजा नाथ मंदिर से
7 वर्षों से चल रही चारभुजा पैदल यात्रा संघ के तत्वावधान में रिंगनोद से पैदल यात्री दिनांक 21 अगस्त को चारभुजा गढ़बोर राजस्थान के लिये प्रस्थान करेगे,प्रातः 8 बजे चारभुजा मंदिर रिंगनोद से पुजा अर्चना करके अपनी पैदल यात्रा प्रारम्भ करेंगे। उसके पूर्व सभी पैदल यात्रियों का मंडल सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जावेगा, व ग्राम मुख्य मार्ग से होते हुए शोभायात्रा निकाली जायेगी।
सभी ग्राम वासियों पैदल यात्रियों का स्वागत किया जाएगा और सभी ग्रामर्शी उनका उत्साह वर्धन करेंगे और गांव मासी उनकी मंगलमय यात्रा के लिए कामना करेंगे
पैदल यात्री भक्त हैं!!
विकास माहेश्वरी,तन्सुख छगांनी
पप्पू पाटीदार,बल्लू पाटीदार आदि पैदल यात्री संघ आज गढ़बोर राजस्थान के लिए रवाना होंगे