ब्लॉक स्तरीय मोबिलाइजर संगठन का हुआ गठन
संपत धाकड़
कट्ठीवाड़ा रविवार को पेसा एक्ट आर यू एस ए के तहत नियुक्त ग्रामसभा मोबिलाइजर संगठन का गठन किया गया जिसमें कट्ठीवाड़ा ब्लॉक के 32 मोबिलाइजर की उपस्थिति में सर्व सहमति से ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष रुमाल मेहडा , उपाध्यक्ष कु.नेहा बारिया एवं इमान कनेश, सचिव सुरतान मसानिया, कोषाध्यक्ष मधुरी चोगड, संगठन मंत्री राकेश वास्कले, संयोजक कमलेश भिंडे, सुशीला सपनिया, प्रवक्ता मंजुला भिंडे ,रेशमा रावत, मीडिया प्रभारी मुकेश बामनिया ,तेरसिह भिंडे , संचालक जुवानसिह तोमर,संरक्षक दिनेश मेहडा ओर कालू किराड़ को पदों पर नियुक्त किया गया इनकी इस पदस्थापना से समस्त मोबिलाइजरो ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामना दी