झाबुआ पारा रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा।
दुर्घटना के बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल।
मौके पर ना पहुंची एंबुलेंस ना पहुंची पुलिस।
रोहित सिंह टांक।
पारा से कुछ ही दूरी पर झाबुआ पारा मार्ग पर खतरनाक एक्सीडेंट हुआ बताया जारहा जिसमें नर्मदा सिंचाई मे अटैच बोलेरो mp 45 T 1163 ने बाइक सवार को टकर मारी और सड़क से नीचे उतर गई बाइक सवार गंभीर रूप से गायल घायलों को गंभीर अवस्था में देख राहगीरों ने 108 को कॉल किया गया फिर भी करीबन आधे घण्टे तक कोई शासकीय वाहन नही बेजा गया खरडू बडी से आया निजी वाहन द्वारा मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया।