सुरेश परिहार सारंगी ।
नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
नगर के इमली चौक कान्हा जी मंदिर , राधा कृष्ण मंदिर , सरकारी राधा कृष्ण मंदिर , गायत्री मंदिर सदर बाजार रामजी मंदिर , सहित मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का आकर्षक श्रृंगार कर मंदिरों की आकर्षक सजावट की गई और अपने नन्हे नन्हे बाल बच्चों को भी बाल गोपाल ओर बाल कान्हा जी बनाये गये, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन पूजन किए मंदिरों में देर रात तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी चलता रहा, ठीक बारह बजे हर मंदिर पर महा आरती उतार कर ओर कुछ स्थानों पर मटकी फोड़ का भी आयोजन रखा गया घरों में भी लोगों ने भगवान की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार कर प्रसादी का भोग लगाया पर्व को लेकर दिन भर नगर की सड़कों पर चहल-पहल बनी रहे शाम को कई घरों में रक्षाबंधन पर्व भी मनाया गया।
पर्व को लेकर नगर के इमली चौक कान्हा जी मंदिर पर सदर बाजार राधा कृष्ण मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण का आकर्षक श्रृंगार किया गया था साथ ही मंदिरों में विद्युत साज-सज्जा की गई थी जिन्हें दर्शन करने आए सैकड़ों भक्तों ने निहारा सुबह से ही मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का आना जाना लगा रहा जिन्होंने भगवान के दर्शन पूजन कर धर्म लाभ लिया। इमली चौक मंदिर पर कान्हा जी को छप्पन भोग का नवैद लगाया।