राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुड़ी पड़वा सहित देशभर में हिन्दू त्यौहारों के प्रति विशिष्ट भाव रख सन्देशप्रद आयोजन समय – समय पर आयोजित करता रहा है। विश्व को कर्मप्रधान जीवन का सन्देश देने वाले भगवान श्री कृष्ण की जन्मतिथि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर संघ ने सुमधुर संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से भक्तिमय वातावरण का निर्माण किया। जन्माष्टमी पर नगर के मुख्य मार्ग स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर के सामने संघ के घोष दल व उसमें शामिल बाँसुरी वादकों ने सुमधुर धुनों के माध्यम से अपनी धर्म निष्ठा व श्रीकृष्ण प्रेम की मनमोहक प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि इस तरह की संगीतमय प्रस्तुति प्रान्त के सभी प्रमुख नगरों में श्रीकृष्ण मंदिरों में दी गयी है।