करवड़ से विनोद शर्मा
गंगाखेडी: रामदेवरा आने जाने वालो के लिये प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन मेन बस स्टैंड गंगाखेड़ी मैं ग्रामीणों द्वारा किया जाता है इस भंडारे में जो रामदेवरा आने जाने वालों के लिए नाश्ता पानी का व्यवस्था की जाती है और आज इस भंडारे का समापन किया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा भंडारा रखा गया इस भंडारे में आसपास के गांव के लोगों और आने जाने वाले लोगों को प्रसादी के रूप में भोजन करवाया गया इस व्यवस्था में गांव के वरिष्ठ लोग शामिल हुए जिसमें नंदलाल खेर, कैलाशचंद्र पाटीदार ,निलेश पाटिदार,ग्राम पंचायत के उपसरपंच शैलेंद्र सिंह राठौर, बृजपाल सिंह राठौर ,कृष्णपाल सिंह राठौर ,सचिन गामड़ ,मोतीलाल खेर राकेश पाटीदार ,आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे