योगेश गवरी
रिंगनोद :- रिंगनोद क्षेत्र मे धार कलेक्टर पंकज जैन के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपालसिंह राठौर के नेतृत्व में सरदारपुर सर्किल में आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर एवं उनकी टीम के द्वारा भीलखेड़ी ,रिंगनोद इंदिरा कॉलोनी ,शंकरपुरा ,डाबरिया मोहल्ला , तिरला आदि गांव मजरों में दबिश देकर 145 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1750 किलो ग्राम महुआ लाहान बरामद एवं जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत 01 एवं 34(1) के तहत 06 प्रकरण दर्ज किये गए। कार्रवाई के दौरान जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख दो हजार रुपए है।
उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर एवं आबकारी मुख्य आरक्षक अमृतलाल मेंगाया आबकारी आरक्षक ईश्वर लाल, सुरेंद्र सिंह द्वारा की जानकारी दी गई