वॉइस ऑफ झाबुआ/ मेघनगर
आजादी की 75वी वर्षगांठ पर मदरसा अल जामिया सआदतुल उलूम व स्कूल में योमे आजादी का महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास खुशी व जोश के साथ मनाया गया। आज प्रातः 8 बजे मौलाना नसीर जोबट ने ध्वजारोहण कर साथ ही राष्ट्रगान कर मदरसे व स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसके पश्चात मदारसा के बच्चो हाथ में तिरंगा लेकर रैली निकाल ली और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर देश के लिए अमन चैन की दुआ की।
आजादी के जश्न के अवसर पर मौजूद रहे
इस मौके पर वार्ड क्रमांक 3 से पार्षद प्रतिनिधि दिनेश देवाना और हिम्मत सिंह कच्छावा, राघवेंद्र पाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही तमाम मदरसे का स्टाफ ओर शिक्षक गण मौलाना नसिर साहब, मौलाना नईमुल्लाह, मौलाना आरिफ,मौलाना ताहिर, मौलाना जुनेद,मौलाना आफताब, मौलाना अहमद, स्कूल के शिक्षक शेर खान साहब, जीशान खान,मौलाना अदनान अन्य लोग उपस्थित रहे।