जितेंद्र राठौर बरझर
आज़ादी की 75 वी वर्षगाठ पर प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी आजाद नगर के सोनी मोहल्ले में एकता ग्रुप के तत्वाधान में झंडा वंदन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने शामिल होकर झंडा फहराया और सभी साथियों को आम आदमी पार्टी और से शुभकामनाएं प्रेषित की ।इस अवसर पर एकता ग्रुप के सदस्य विशाल अरोड़ा,कपिल सोनी , वासु सोनी ,शिवम सोनी ,हुजेफा मोटा, मुस्तफा ,मनीष देवड़ा , मनोज देवड़ा , धीरज देवड़ा हन्नान ओम सोनी इस्माइल सुभाष अरोड़ा उषा अरोड़ा मौजूद रहे ।