वॉइस ऑफ़ झाबुआ
मानसून आने के बाद से ही क्षेत्र के किसान खाद बीज की खरीदी शुरू कर देते हैं क्षेत्र के किसान आदिवासी समाज से हैं और अशिक्षित भी है, उसी का फायदा उठाते हुए व्यापारियों द्वारा खुले आम लूट की जा रही है, अवैध लूट को रोकने के लिए भारतीय ट्राइबल टाइगर सेना ने आज अनु विभागीय अधिकारी थांदला को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में लिखा ज्ञात हो मानसून के आने के बाद आदिवासी किसानों के द्वारा बाजार से खेती के लिए विभिन्न प्रकार के बीच जैसे सोयाबीन कपास मक्का इत्यादि एवं खाद विक्रय करने का समय है क्षेत्र के किसान सर्वाधिक अशिक्षित होने का फायदा उठाते हुए खुली लूट मचा रखी है उसे रोकने के लिए तथा लोड करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही गई है, कार्यवाही नहीं करने के उपरांत धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।