@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
दिलीपसिंह भूरिया
बीते एक माह के लंबे इंतजार के बाद आजादनगर भाभरा व उसके आसपास के क्षेत्रों में आज जोरदार बारिश होने से किसानों को फसल बोले में आसानी होगी ।क्षेत्र में एक माह से बारिश नही होने से नगर व आसपास के क्षेत्र के आम नागरिक व किसानों ने घर के बाहर उज्ज्यनी और आजाद नगर में तो जिंदे आदमी की अर्थी बनाकर पूरे नगर में घुमाया था आज दो दिन बाद नगर में जोरदार बारिश हुई जो आसपास के किसानों के लिए फसल बोले के लिए प्रयाप्त है और नगर के खाद बीज व्यापारियों के मुख पर भी खुशी देखी गई ।