विनोद शर्मा
ग्राम पंचायत गंगाखेड़ी मैं 33साल बाद कांग्रेस सरपंच के जितने के बाद भाजपा का रिकॉर्ड तो़ड दिया है,विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह गंगाखेड़ी के नेतृत्व ने कांग्रेस समर्पित समर्पित कालीबाई जितेन भाबर ने 328 वोटों से जीत दर्ज की है, गंगाखडी पूरा गांव बीजेपी का गढ़ माना जाता था जो 33 साल के बाद बीजेपी को एक तरफा नकारते हुए कांग्रेस समर्पित कालीबाई जितेन भाबर को जिताते हुए ग्राम पंचायत गंगाखेड़ी के सरपंच सीट पर अपना कब्जा किया इस ऐतिहासिक जीत में ग्राम पंचायत गंगाखेड़ी की जनता ने कालीबाई जितेन भाभर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।