निलेश डावर अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के ग्राम पंचायत दूधलवाट आकाशीय बिजली गिरने से 5 बकरों की मौत हो गई तेज आंधी की वजह से कई लोगों के मकान के चद्दर भी उड़े, बिजली ट्रांसफार्मर के पोल तेज हवा के कारण ढहे, क्षेत्र में तेज आंधी ने खूब मचाया तांडव स्थानीय व्यक्ति कैलाश व्यक्ति कैलाश सोलंकी ने वॉइस ऑफ झाबुआ से चर्चा के दौरान बताया तेज आंधी की वजह से कई लोगों के जान माल का नुकसान हुआ है।