पेटलावद
गांव की सरकार के लिए मतदाओ में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 6 बजे से मतदान केंद्रों के बाहर मतदाओ की लाइने लगना शुरू हो गई थी। 77 पंचायतों में मतदान किया जा रहा है। वंही 25 जनपद ओर 3 जिला पंचायत के लिए भी मतदान किया जा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर लम्बी लाइन ग्रामीणों की देखने को मिल रही है।लगभग सभी जगह शान्ति पूर्वक मतदान होने की जनकारी मिल रही है।