दिलीपसिंह भूरिया अलीराजपुर ब्यूरो चीफ
आलीराजपूर आज बाबा अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना,, आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल ने यात्रीयो को किया , पुष्प माला पहना कर,,किया स्वागत ।
महेश पटेल के दृवारा हर यात्री को ठड से बचाव के लिये ट्रैकसूट प्रदान किया वह उनकी उज्जवल यात्रा कि शुभकामनाएं दी।
अमरनाथयात्री महेश चौहान दीपक दीक्षीत ,राजू भिलू चौहान गौतम चौहान,,पीयूष चौहान,, आशीष चौहान, गोलू डावर,,देवेन्दृ राठोड, विष्णु गोराना रहे मोजूद,, ओमपृकाश राठौड, तरुण मण्डलोई, शमी चावंडा, अनुप सोमानी,, आदी लोग मोजूद थै।