कहने को तो भाजपा एक संघटन सर्वोपरी पार्टी है यहां पार्टी की गाइडलाइंन से हटकर कोई कार्य करे तो उस पर तुरन्त अनुषांशन बिगाड़ने की कार्यवाही की जाती है… पर न जाने क्यो जिला पंचायत के वार्ड नम्बर एक से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी गीता चौहान के पोस्टरों से पार्टी के सर्वोपरि प्रदेस अध्यक्ष का ही फ़ोटो गायब है जबकि इस पोस्टर में सभी नेताओं के फोटो है सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का फोटो गायब है अब ऐसे में इसे किस नज़रिए से देखा जाए… क्या संगठन के प्रमुख का इस तरह से बायकाट करना पार्टी संगठन के खिलाफ जाने जैसा नही है… यह सोचने का विषय है ऐसे में भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं पर इसका क्या असर पड़ेगा यह सब विचारणीय है… खेर यह सब पार्टी का अपना मामला है…हम तो यही कहेंगे कि खालपाल पार्टी संगठन को अपने जेब मे रखकर पेसो के दम पर चलाने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है… जबकि यह चुनाव है जनता तय करेगी ताज कोन पहनेगा… अभी खालपाल की रोचक कहानियां बाकी है जल्द ही पढ़ते रहिए वॉईस ऑफ झाबुआ।