सरकार ने बेरोजगार युवाओं और सेना भर्ती की तैयारी करने वाले बेरोजगार युवाओं के साथ किया है धोखा अग्निपथ योजना वापस ले स्थाई रोजगार की नीति लागू करे सरकार,देशभर में बेरोजगारी की स्थिति पहले से ही भयावह है ऐसी स्थिति में इस तरीके से ठेका प्रथा लाकर रोजगार के नाम पर बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा करना है। सरकार जो अग्निपथ नियम लेकर आई है इसके विरोध में मध्य प्रदेश सहित तमाम देश भर में विरोध प्रदर्शन बेरोजगार युवाओं व्दारा किया गया।संयुक्त बयान जारी करते हुए बेरोजगारी विरोधी आंदोलन मध्यप्रदेश के प्रदेश सदस्य सुमेर सिंह बड़ोले ने कहा कि सरकार स्थाई भर्ती ना देकर ठेका प्रथा लाकर भर्ती करने जा रही है यह पूर्णतः गलत है। क्या एक बेरोजगार युवा को मात्र 4 साल ही नौकरी करने का अधिकार है सवाल यह है कि 4 साल के बाद बेरोजगार युवा क्या करेंगे इसके बाद उसका जीवन यापन कैसे होगा,अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती किए हुए विद्यार्थियों का निर्मम शोषण किया जाएगा क्योंकि इसमें 25 परसेंट इंक्रीमेंट की बात कही गई है इन्क्रीमेंट लेने के लिए विद्यार्थी को अपने सीनियर का हर आदेश मानना पड़ेगा । इसी के साथ अग्निपथ योजना के तहत महिला अभ्यर्थियों का जीवन भी संकट में रहेगा पिछली कई घटनाएं उदाहरण है कि सीनियरओं द्वारा किस तरीके से महिलाएं अभ्यर्थियों का शोषण किया गया एक बेरोजगार युवा दिन रात मेहनत करके परीक्षा कि तैयारी करता है, और यदि सरकार ऐसे में यह नियम लेकर आती है कि मात्र 4 साल की सेवा होगी ऐसे में उसके आगे का भविष्य क्या होगा इसी के साथ नौकरी में ना PF है ना भविष्य की सुरक्षा का कोई भी प्रावधान है सरकार का यह कदम पूर्णतः गलत है। सरकार ने यह नीति लेकर बेरोजगारों और जो आर्मी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के साथ धोखा किया है, सरकार के इस नियम का जब बेरोजगार युवा अपना शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो उनके अंदर उनके ऊपर निर्भर लाठीचार्ज किया गया। और घर एवं हॉस्टलों में घुस-घुस कर अरेस्टिंग की गई निर्ममता के साथ लाठीचार्ज किया गया, जिसमें अनेक छात्र घायल हुए है । अभी हाल ही में कही युवा आत्महत्या कर चुके है । सरकार की इस अलोकतांत्रिक रवैया कि हम कड़ी निंदा करते हुए मांग करते हैं कि जितने भी विभाग में ठेके पर जो भर्ती प्रक्रिया लागू की जा रही है उसको तुरंत वापस लें और अग्निवीर जैसी योजनाओं को सरकार तुरंत वापस ले अन्यथा मध्य प्रदेश का बेरोजगार युवा सरकार की इस नीति के खिलाफ में आंदोलनरत होगा l
ज्ञापन में शामिल पुनीत काग ,वीरेंद्र खेड़े,संदीप परिहार जियालाल पन्नालाल आवासीय, आयुष डावर सचिन डावर के साथ सैकड़ों युवा ज्ञापन में हुए शामिल।
@रितुराज