उत्कृष्ट विद्यालय अकादमिक शैक्षणिक सत्र-2022-23 के पहले चरण में ‘स्कूल चले अभियान’ के तहत् कक्षा-9 वी से 12 वी में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत अभिनंदन के साथ शैक्षणिक सत्र की शुरूआत की गई।इस अवसर पर संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह,बीआरसी राजेन्द्र बैरागी,मंडल संयोजक दिनेश बड़गोत्या व संस्था शिक्षिका रंजना भाबर ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया । मौके पर विद्यालय में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के अध्यापन की शुरूआत ‘स्कूल चले अभियान’ के तहत् विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण किया तिलक लगाकर किया गया।इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक शाहीद शेख,रमेश डावर,रतनसिंह रावत,मुकेश मंडलोई,आनंद ताहेड़,हेमेन्द्र गुप्ता,मनोज सोनी,आशीष सोनी,शेखरसिंह कुशवाह,रंजना भाबर,शिवांगिनी गौड़,सेवंता कनेश,शीतल मोहनिया,राधेश्याम बिरला,चेतन चौहान आदि शिक्षक-शिक्षिका तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
@दिलीप सिंह भूरिया