पेटलावद
ऐसे हुआ आरक्षण 77 जनपद पंचायत में सरपंच के लिए आरक्षण गोटियों के माध्यम से संपन्न हुआ, जिसमें 39 अजजा महिला तो 38 अजजा पुरुष के लिए आरक्षित हुई। इसके बाद कुल 1298 पंचों के लिए आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमे अजा को 16, अजजा के लिए 1115 और 167 अनारक्षित सीट हुई। वहीं पेटलावद जनपद सदस्य की कुल 25 सीटो की आरक्षण प्रक्रिया में 21 सीट अजजा को मिली और 4 सीट अनारक्षित हो गई। इसमें सारंगी, रायपुरिया, झकनावद के साथ एक नई सीट बेकल्दा जुड़ी है। साथ ही को पुरानी बरवेट और तारखेड़ी अनारक्षित सीट थी वह इस बार अजजा सीट हो गई। सभी आरक्षण की अधिकृत सूची पंचायतों में लगाई जाएगी।