भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल महामंत्री बनने पर संतोष जायसवाल का का हुआ स्वागत
क्षेत्रवासियों एवं ग्राम वासियों ने मिलकर दी बधाई
हेमन्त राठौड
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पेटलावद मंडल महामंत्री के रूप में संतोष जायसवाल को नियुक्त किया गया जायसवाल की नियुक्ति को लेकर करडावद मैं उनका फूलों की माला से स्वागत किया गया और बधाई दी गई इस दौरान ग्राम पंचायत करडावद उपसरपंच किशोर सोलंकी, मोहनलाल राठौड़, मदन राठौड़ ,कमलेश कवा, जितेंद्र राठौड़, लक्ष्मण मुनिया ,धर्मेंद्र गांधी ,भेरु बघेल, शंकर तड़वी ,गुलाब सिंह भुरिया आदि ने मिल कर दी बधाई